रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का सैलाब अयोध्या जाने के लिए उमड़ पड़ा है। यहाँ रामलला के दर्शन करने पहुंच रही भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ व्यवस्था बनाये रखना कठिन हो रहा है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर रोक लगा दी है।
ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग करा चुके यात्रियों के टिकट कैंसिल होने की बात कही गई है। ये फैसला बेतहाशा बढ़ती भीड़ के चलते लिया गया है।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। यहाँ 5 लाख लोगों ने 23 जनवरी को दर्शन किए है। इस जनसैलाब को रोकने के लिए लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। यह रोक 26 जनवरी तक जारी रहेगी।
प्रशासन ने रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अयोध्या आने की योजना बनाने वाले, दो सप्ताह के बाद यहां आने की योजना बनाएं, इस दौरान व्यवस्थाएं सुचारु होने की उम्मीद है। दिव्यांग और अशक्त लोगों से विशेष अपील की है कि वे दो सप्ताह के बाद रामलला के दर्शन के लिए आएं।
रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर लगी रोक, भीड़ को देखते हुए फैसला।#RamMandir https://t.co/eEDT4iYxZb
— Navjivan (@navjivanindia) January 24, 2024
अयोध्या आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा है कि भक्तों को लाइन में रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। दिव्यांग और अशक्त लोगों से उन्होंने विशेष अनुरोध किया है कि वे दो सप्ताह के बाद रामलला के दर्शन के लिए यहां आएं। आगे उन्होंने कहा कि उत्साह के साथ आएं, लेकिन जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है।
भक्तों को जानकारी दी जा रही है कि रामलला के दर्शन को बंद नहीं किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यहाँ भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भ्रामक खबर, तस्वीरों या वीडियो पर ध्यान न दें।