सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के रिज़ल्ट को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब आगामी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में बोर्ड किसी प्रकार का डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा।
वर्ष 2024 की सीबीएसई की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होनी है। बोर्ड ने इन परीक्षाओं की डेटशीट रिलीज करने से पहले ये फैसला लिया है।बोर्ड द्वारा जारी सूचना के आधार पर नयी नीति के तहत अगर छात्र ने पांच से अधिक विषय लिए हैं, तो सर्वोत्तम पांच विषयों का निर्धारण करके मार्कशीट तैयार की जाएगी। उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए अंक प्रतिशत आवश्यक होने की दशा में गणना, प्रवेश देने वाले संस्थान या नियोक्ता द्वारा की जा सकती है।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजों को लेकर किया बड़ा बदलाव
पूरी ख़बर: https://t.co/GsoQp9IQd1 pic.twitter.com/Vlw7zh6hnZ
— BBC News Hindi (@BBCHindi) December 1, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले, सीबीएसई द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किये जाने की प्रथा को भी समाप्त किया जा चुका है। अब बोर्ड एग्जाम टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं होती है।
बताते चलें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होनी है। यह परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी। अनुमान है कि बोर्ड जल्द ही डेटशीट भी जारी करेगा।