वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया पहली बार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में नंबर-वन की रैंक पर भी पहुंच चुकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में 24 सितंबर को जबकि तीसरा मुकाबला राजकोट में 27 सितंबर को खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मोहाली में 27 साल बाद वनडे में जीत हासिल की है। इससे पहले नवंबर 1996 में टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को वनडे मैच में मोहाली में हराया था।
ऐसा पहली बार है जब टीम इंडिया ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में एक साथ नंबर वन रैंक की उपलब्धि पायी है। भारतीय टीम टी-20 और टेस्ट की रैंकिंग में पहले ही नंबर वन पर थी। इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए अब टीम इंडिया ने तीनो फॉर्मेट में पहली पोज़िशन पर क़ब्ज़ा जमा लिया है।
इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में अगस्त 2012 में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी थी। भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर वन की पोज़िशन पाने वाली दूसरी टीम है।
अगस्त 2012 में जिस समय ग्रीम स्मिथ की टीम के कप्तान थे, साउथ अफ्रीका की टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी थी। टीम ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनने के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि वनडे और टी-20 में साउथ अफ्रीका की टीम पहले से ही नंबर वन पर थी।
टीम इंडिया ने पहली बार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में एक साथ नंबर-1 रैंक अचीव की है। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की। टीम टेस्ट और टी-20 की रैंकिंग में पहले से नंबर-1 पर है।#IndianCricketTeam #INDvsAUS
अधिक… pic.twitter.com/oTJN4Ju8DJ
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के पास 116 पॉइंट्स हैं। पाकिस्तान की टीम 115 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत से मिली हार ने ऑस्ट्रेलिया को 2 अंको का नुकसान पहुँचाया है और अब ऑस्ट्रेलिया के पास 111 अंक है और ये टीम तीसरे नंबर पर है।
इस दौरान अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी पहली पोज़िशन पर नहीं पहुँच सकती है, जबकि शेष दो मैच जीतने की दशा में पाकिस्तान की टीम नंबर वन बन जाएगी और भारत की टीम दूसरे नंबर पर आ जाएगी। अंतिम 2 में से एक भी मुकाबला जीतने पर टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर ही रहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में 24 सितंबर को जबकि तीसरा मुकाबला राजकोट में 27 सितंबर को खेला जाएगा।
मोहाली में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में #TeamIndia ने #Australia को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 49वें ओवर में हासिल कर लिया #INDvAUS https://t.co/lg17tgthDA
— Navjivan (@navjivanindia) September 22, 2023
बताते चलें कि टीम इंडिया वनडे के अलावा टेस्ट मैच तथा टी-20 फॉर्मेट में पहले ही नंबर वन पर है। भारतीय टीम के पास टी-20 में 264 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड 261 अंक के साथ इस फॉर्मेट में दूसरे नंबर पर है।
टेस्ट मैच की बात करें तो यहाँ भी टीम इंडिया 118 अंकों के साथ पहले नंबर पर है जबकि आईसीसी रैंकिग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सामान अंक रखती है, लेकिन टीम डेसिमल काउंटिंग के आधार पर भारत पहले जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।