एक्सेस बैंक के अधिकारी नीलकंठ मिश्र को UIDAI के चेयरपर्सन की ज़िम्मेदारी दी गई है। नीलकंठ मिश्र वर्तमान में मुख्य अर्थशास्त्री, एक्सिस बैंक और वैश्विक अनुसंधान प्रमुख, एक्सिस कैपिटल हैं।
इसके साथ ही आईआईटी दिल्ली में कम्प्यूटर साइंस में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मौसम तथा कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी नीलेश शाह को पार्ट टाइम सदस्य नियुक्त किया गया।
नीलकंठ मिश्र एक्सिस बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री और एक्सिस कैपिटल में वैश्विक अनुसंधान के प्रमुख हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने नीलकंठ मिश्र को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है। बताते चलें कि यूआईडीएआई आधार संख्या जारी करने की प्रभारी नोडल निकाय है।
#AxisBank के चीफ इकोनॉमिस्ट नीलकंठ मिश्र को #UIDAI का पार्ट टाइम चेयरमैन नियुक्त किया गया, जानिए कौन हैं #NeelkanthMishra
फॉलो करें: https://t.co/I5inF6YLpX https://t.co/TZaPCiS8WJhttps://t.co/C2rwhLANyfhttps://t.co/OYqZuHBn5y
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) August 22, 2023
नियुक्त किये गए ये तीनों सदस्य अपने पद पर 65 वर्ष की आयु अथवा अगले 3 वर्ष में जो पहले आएगा, तक बने रहेंगे।
ग्लोबल इकोनॉमी एक्सपर्ट नीलकंठ मिश्र एक्सिस बैंक जॉइन करने से पहले क्रेडिट सुईस में थे। क्रेडिट सुइस की स्थानीय इकाई में अनुसंधान के प्रमुख रहते हुए उन्होंने मार्च में एक्सिस बैंक जॉइन किया था।
वर्तमान में नीलकंठ मिश्र चीफ इकोनॉमिस्ट और ग्लोबल रिसर्च प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बैंक के बोर्ड सदस्य होने के साथ नीलकंठ प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का हिस्सा भी हैं।
इससे पूर्व अमित अग्रवाल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रमुख की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे। इसी वर्ष जून में UIDAI का सीईओ बने अमित अग्रवाल 1993 बैच के अधिकारी हैं।
नंदन नीलेकणी के बाद नीलकंठ यूनिक आईडी बॉडी की अध्यक्षता करने वाले दूसरे गैर-नौकरशाह होंगे। करीब चार वर्ष के अंतराल के बाद सरकार ने एक्सिस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री नीलकंठ मिश्र को यूआईडीएआई के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।