तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये कटौती की है। जिस कॉमर्शियल सिलेंडर केलिए अभी तक 1780 रुपये का भुगतान करना होता था उसके लिए अब 1680 रुपये देने होंगे।
सरकारी तेल कंपनियों ने पहली अगस्त को घरेलू गैस और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है। इससे पहले डैम में बदलाव के तहत जुलाई में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
कीमतों में बदलाव के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है। इससे पहले चार जुलाई को बढ़ोतरी के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1780 रुपये हो गए थे।
अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में एलपीजी 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 93 रुपये की कमी के साथ अब यहाँ 1802.50 का भुगतान करना होगा। मुंबई में यह सिलेंडर अब 1640.50 रुपये में बिकेगा, जो 4 जुलाई को बढ़कर 1733.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका था। चेन्नई में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1852.50 रुपये हो गई हैं, चार जुलाई को उपभोक्ता इसके लिए 1945 रुपये का भुगतान कर रहे थे।
LPG: तेल कंपनियों ने घटाए एलपीजी के दाम, कमर्शियल गैस सिलेंडर में 99.75 रुपये की कटौती, जानें नई कीमते#LPGCylinder #GasCylinder #PriceChange #LPGhttps://t.co/ulSBENMd0a
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 1, 2023
गौरतलब है कि घरेलू गैस की कीमत में मार्च से ही कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू एलपीजी वाले 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत मार्च में 50 रुपये तक बढ़ाए जाने के बाद इसकी कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी। मुंबई में यह रसोई गैस 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई 1118.50 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है।
उपभोक्ता अपने शहर के दाम जान्ने के लिए एलपीजी प्राइस की अपडेट लिस्ट देख सकते हैं। इसके लिए iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको एलपीजी के अपडेटेड दाम के साथ जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे।