‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। इरफ़ान खान की इस अंतिम फिल्म का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है।
अपने अभिनेता से अमर हो चुके दिवंगत इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। फिल्म इसी साल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब दो महीने बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है।
जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से महरूम रह गए थे वह अब अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका मज़ा ले सकते हैं। इरफान खान के साथ ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ में गोलशि फतेह फरहानी मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही वहीदा रहमान, शशांक अरोड़ा, कृतिका पांडे और तिलोत्तमा शोम ने भी फिल्म में अहम रोल अदा किए हैं।
इरफान खान ने इस फिल्म में ऊंट व्यापारी आदम का किरदार निभाया है। इस फिल्म की कहानी राजस्थान के जैसलमेर की पृष्ठभूमि पर है। यहाँ के आदिवासी इलाके में बिच्छू के डंक का इलाज गीतों की मदद से किया जाता है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2015 में राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी।
इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' ओटीटी पर रिलीज, यहां देखें#IrrfanKhan #TheSongOfScorpions #IrrfanKhanLastfilm #TheSongOfScorpionsonOTThttps://t.co/SiDfDgxJQ5
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 30, 2023
अगस्त 2017 में स्विट्जरलैंड के लोकार्नो में 70वें लोकार्नो फिल्म समारोह में ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ का पियाजा ग्रैंड पर वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। इसके अलावा यह फिल्म दुनिया के कई फिल्म समारोहों में अपना जलवा दिखा चुकी है।
‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ साल 2019 में यूरोप में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को वहां खूब पसंद किया गया था। बता दें कि 29 अप्रैल, 2020 को इरफान इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।