राजधानी सहित पूरे देश की मंडियों में टमाटर के डैम अचानक आसमान छूने लगे हैं। दामों में होने वाली इस बढ़ोतरी से विक्रेता हैरान और परेशान हैं। पहले जो टमाटर 10 से ₹20 किलो बिक रहा था, वही अब 80 से ₹100 किलो तक पहुँच चुका है।
टमाटर के दाम में होने वाली बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण देश में हो रही बारिश और गुजरात में आए तूफान को बताया जा रहा है। इस समय अन्य सब्जियों के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस समय हर शहर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में इजाफा देखा गया है।
टमाटर के बढे दामों ने विक्रेता को परेशान कर दिया है। सब्जी मंडियों में टमाटर का दाम 80 से ₹100 तक पहुंच चुका है। इस बढे दाम के चलते अब खाने की थाली से टमाटर गायब होने लगा है।
Tomato Price Today: टमाटर हुआ ‘लाल’! आसमान छू रही कीमतें, जानिए क्या है दाम में इजाफे की वजह https://t.co/ixWyNCWIbO
— Jansatta (@Jansatta) June 27, 2023
देश में हो रही बारिश का टमाटर की फसल पर असर पड़ा है। जिसके कारण मंडियों में टमाटर ठीक से नहीं पहुँच पा रहा है। इस कमी ने मंडी में टमाटर के भाव को ऐसा बढ़ाया कि किचन तक इसकी पहुंच रुक गई और ये देखते ही देखते खाने की थाली से नदारद हो गया।
मानसून के समय में आम सब्जियां आम दर से महंगी बिकती हैं यही नहीं आने वाले 2 महीने में सब्जियों के दाम में और भी इजाफा होने के आसार होते हैं।