ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने एक यू ट्यूब चैनल के साथ साक्षात्कार में भारतीय सरकार के हवाले से खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि भारत में किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने उन्हें ट्विटर को बंद कर देने की धमकी दी थी।
अपनी बात में जैक डोर्सी कहते हैं कि उनसे भारत के कई ऐसे पत्रकारों के अकाउंट बंद करने के लिए कहा गया था जो सरकार के आलोचक थे। जैक डोर्सी ने ये बातें सोमवार को यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट के साथ दिये गए एक इंटरव्यू में कहीं। जैक डोर्सी पिछले साल ट्विटर के बोर्ड से इस्तीफा दे चुके है।
जैक डोर्सी ने भारत सरकार के हवाले से यह दावा किया है कि किसान आंदोलन के दौरान भारत की तरफ से ट्विटर को कई अकाउंट्स को ब्लॉक करने की सिफारिश की गई थी।उनका कहना है कि इस आंदोलन के समय भारत सरकार की आलोचना करने वाले कई ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करने के लिए उन्हें बार बार कहा गया। जैक डोर्सी के इस साक्षात्कार के हवाले से अब विपक्ष सरकार को घेर रही है।
ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप https://t.co/MieHfVBPzE
— BBC News Hindi (@BBCHindi) June 13, 2023
इंटरव्यू के दौरान जैक डोर्सी से जब ये सवाल किया गया कि क्या कभी उन्हें विदेशी सरकारों के किसी दबाव का सामना करना पड़ा है? इसके जवाब में भारत के हवाले से डोर्सी ने कई खुलासे किये हैं। डोर्सी ने अपने जवाब में बताया कि भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करने की कई सिफारिशें उनके सामने आईं। डोरसी का कहना है कि इसमें ऐसे पत्रकार शामिल थे जो सरकार की आलोचना कर रहे थे।
आगे डोर्सी बताते हैं कि इस दौरान भारत में ट्विटर को बंद करने या फिर हमारे अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की धमकी भी दी गई। उनका कहना था कि ये सब एक लोकतांत्रिक देश भारत में हुआ।
साक्षात्कार में में डोर्सी ने ऐसी ही परिस्थितियों की बात तुर्किए के हवाले से भी कही और बताया कि भारत की तरह तुर्किए ने भी ट्विटर को धमकी दी। जिसके चलते सरकार के साथ कोर्ट की लड़ाई चली जिसमे ट्विटर की जीत हुई।
विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है। डोर्सी के इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर लिखा- “लोकतंत्र की जननी – अनफिल्टर्ड।” आगे उन्होंने जैक डोर्सी का बयान कोट किया है।
https://twitter.com/BBCHindi/status/1668472417059045376
ट्विटर के आरोपों को खारिज करते हुए भारत के इलेक्ट्रॉनिक एवं तकनीक राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि ये ट्विटर के इतिहास के एक संदिग्ध दौर को साफ़ करने का प्रयास है।
राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि जैक डोर्सी के नेतृत्व में ट्विटर और उनकी टीम लगातार भारतीय नियमोंका उल्लंघन कर रही थी। तथ्य ये है कि साल 2020 से 2022 के बीच उन्होंने लगातार भारत के क़ानूनों का पालन नहीं किया। ट्विटर ने अंततः जून 2022 में क़ानूनों का पालन किया।
यू ट्यूब चैनल को दिए गए इस साक्षात्कार में जैक डोर्सी ने ट्विटर के वर्तमान मालिक एलन मस्क के कई क़दमों को ‘काफ़ी लापरवाह’ कहा।