स्कॉटलैंड: वैज्ञानिकों ने हर तरह के दर्द से मुक्त एक महिला का विस्तृत मेडिकल परीक्षण किया है। इनके घाव भी जल्दी भर जाते हैं। इनकी जाँच से पता चला है कि यह डिप्रेशन और डर से भी अनजान हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक इसके अनुवांशिक कारण होते हैं और इनकी जानकारी के आधार पर दर्द कम करने वाली या डिप्रेशन कम करने वाली दवाएं बनाई जा सकती हैं।
कुछ साल पहले ‘जोक कैमरून’ नाम की एक महिला को लगा कि उसका दर्द चला गया और घाव जल्दी भरने लगे। इन्हें कभी भय, अवसाद और मानसिक तनाव नहीं होता।
Scientists discover why Scottish woman feels no pain or fear https://t.co/t4VvuwVQKk
“The Faah-Out gene encodes a long non-coding RNA, a type of gene that has often been overlooked in the past,”
[Faah-Out, man.] pic.twitter.com/toaap9w1Nh
— M Zack Ross (@sparklite8) June 1, 2023
जब 60 के दशक में ये महिला जब दो बड़े ऑपरेशन से गुज़रीन तो उन्होंने बाद में किसी तरह का कोई खिंचाव या दर्द महसूस नहीं किया। सर्जरी के बाद, डॉक्टरों ने उसे दर्द निवारक दवा नहीं दी और उसे मामूली चोट तब तक महसूस नहीं हुई जब तक कि वह एक बार जल नहीं गई लेकिन उसे महसूस नहीं हुआ, केवल मांस जलने की गंध महसूस हुई।
इन अजीबोगरीब शक्तियों वाली महिला की जांच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने की थी और इसके लिए दो जीन को जिम्मेदार ठहराया था। इनमें से एक जीन एफएएएच है, जो दर्द का कारण और नियंत्रण करता है। लेकिन यही जीन याददाश्त और मूड से भी जुड़ा होता है। दूसरा जीन FAAH Ovt है जो FAAH की अभिव्यक्ति को सक्षम बनाता है।
लेकिन विशेषज्ञों ने पाया है कि ऐसे और भी जीन हैं जो महिलाओं को दर्द-मुक्त बनाते हैं। फिलहाल महिला पर इस सम्बन्ध में शोध चल रहा है, जो जीन थेरेपी और अन्य उपचारों का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।