वाशिंगटन: अमेरिका पर इस समय डिफॉल्ट का खतरा मंडरा रहा है और देश के खजाने में सिर्फ 38.5 अरब डॉलर ही बचे हैं। वहीं दूसरी ओर दुनिया में 31 सबसे अमीर लोग ऐसे हैं जिनकी व्यक्तिगत संपत्ति अमेरिका के खजाने से भी ज्यादा है।
ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक 221 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति अमेरिकी खजाने में जमा रकम से 5 गुना ज्यादा है।
बर्नार्ड अरनॉल्ट अकेले ऐसे शख्स नहीं हैं जिनके पास अमेरिकी ट्रेजरी से ज्यादा दौलत है बल्कि इस लिस्ट में एक या दो नहीं बल्कि 31 लोग ऐसे हैं जिनके पास यूएस ट्रेजरी से ज्यादा दौलत है।
ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की संपत्ति 190 अरब डॉलर है, जो अमेरिकी खजाने से 150 अरब डॉलर अधिक है। ऐमज़ॉन के फाउंडर जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स के पास भी क्रमश: 144 बिलियन डॉलर और 126 बिलियन डॉलर हैं, जो यूएस ट्रेजरी से 100 बिलियन डॉलर अधिक है।
इसी तरह लैरी एलिसन 118 अरब, स्टीव बाल्मर 115 अरब, वारेन बफेट 112 अरब, लैरी पेज 112 अरब, सर्गेई ब्रिन 106 अरब और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के पास 95.8 अरब डॉलर की संपत्ति है।
इन सभी लोग अमेरिका से हैं जिनके पास अपनी सरकार से भी ज्यादा दौलत है। इसी तरह चीन और भारत में भी दो ऐसी हस्तियां हैं जिनके पास अमेरिकी खजाने से ज्यादा संपत्ति है।
गौरतलब है कि 25 मई तक अमेरिकी ट्रेजरी में 38.5 अरब डॉलर की नकदी थी, जबकि अप्रैल महीने में यह करीब 238 अरब डॉलर थी। लगातार सिकुड़ते अमेरिकी खजाने ने देश के डिफ़ॉल्ट के जोखिम को बढ़ा दिया है।
दिवालिएपन के खतरे का सामना कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अध्यक्ष और विपक्ष के नेता से मुलाकात की और विधानसभा में ऋण सीमा विधेयक लाने पर सहमति व्यक्त की।
अगर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा 5 जून तक इस बिल को मंजूरी नहीं देती है, तो सरकार को भुगतान करने के लिए पैसे की कमी का सामना करना पड़ेगा और अमेरिका दिवालिया हो जाएगा।