प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की द्वार संख्या एक से संसद परिसर में प्रवेश किया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमन्त्री का स्वागत किया।नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/dwFvUFoLf7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
नए संसद के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ को प्रणाम करने के बाद इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया।
कहासुनी: नए संसद के उद्घाटन के दिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ताबूत और संसद भवन की तस्वीर ट्वीट कर के पूछा है 'ये क्या है'?
बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश की जनता आपको (आरजेडी) नए लोकतंत्र के मंदिर में आने का मौका नहीं देगी.
इसपर आपकी राय क्या है? pic.twitter.com/bZWS720Me5
— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 28, 2023
इस दौरान प्रधानमंत्री ने संगोल लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे।
नए संसद भवन पर अभी भी सियासी बवाल जारी है। आरजेडी ने नई संसद को ताबूत बताया है, तो भाजपा ने पलटवार किया और कहा कि 2024 में इसी ताबूत में आरजेडी को बंद करके जनता गाढ़ देगी और संसद में दिखाई नहीं देगी।#NewParliamentInauguration #NewParliament https://t.co/Y7GKGmXfRT
— Jansatta (@Jansatta) May 28, 2023
नए संसद भवन के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसके निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।