कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी। कर्नाटक में कांग्रेस 135 सीटों पर कब्जा किया है जबकि बीजेपी महज 66 सीटों पर ही सिमट गई। नतीजों में जेडीएस को 19 सीटें तथा अन्य के खाते में 4 सीटें आई है।
डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया दोनों शीर्ष नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार है। कांग्रेस की विधायक दल की बैठक आज शाम होनी है। इसके लिए शाम 6.30 बजे बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में व्यवस्था की गई है। यहाँ कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम को, कौन होगा सीएम?
पूरी ख़बर- https://t.co/A9f0PlvXMd pic.twitter.com/0DWcir0rej— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 14, 2023
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल शाम राज्य के दो शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। उन्होंने राज्य के लोगों को जीत के लिए धन्यवाद दिया। कांफ्रेंस में पार्टी के घोषणापत्र में कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के वादे को जल्द लागू करने का वादा किया।
कर्नाटक में मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अपने बयान में कहा- ‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जो मैंने वादा किया था, वो मैंने निभा दिया। मैं अखंड कर्नाटक की जनता से उनके पैरों में पड़कर आशीर्वाद मांगता हूं और उन्हें समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लोगों ने हमपर विश्वास किया और वोट दिया। मैं नहीं भूल सकता, जब सोनिया गांधी मुझसे मिलने के लिए जेल आई थीं। मैं विश्वास दिखाने के लिए गांधी परिवार और सिद्धारमैया समेत सभी पार्टी नेताओं का धन्यवाद करता हूं।
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी की तैयारी, ऐतिहासिक जीत के बाद आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक#KarnatakaElectionResults https://t.co/J2mm2iBTBl
— Navjivan (@navjivanindia) May 14, 2023
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि कांग्रेस आलाकमान तय करें कि यहाँ का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके बाद आलाकमान की तरफ से सीएम पद का फैसला किया जायेगा।