छत्तीसगढ़ सरकार का वर्ष 2023-24 सालाना बजट पेश हो गया है। सोमवार को राज्य सरकार द्वारा पेश किये गए बजट में कई योजनाओं का एलान किया गया है। इस बजट का आकर्षण पढ़े लिखये बेरोज़गार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते का ऐलान है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये जानकारी दी है।
इस स्कीम के अंतर्गत 18 से 35 वर्ष आयु के ऐसे बेरोगार युवाओं को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने 12वीं पास की है और उनके परिवार की सालाना आया ढ़ाई लाख रुपये से कम है।
छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्तुत 1,21,500 करोड़ रुपये के सालाना बजट में कई योजनाओं का ऐलान किया गया। इन्हीं योजनाओं में सबसे प्रमिख और आकर्षक है पढ़े-लिखे बेरोज़गार युवाओं के लिए प्रत्येक माह दिया जाने वाला 2500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता।
प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को दिए जाने वाले भत्ते के लिए राज्य सरकार ने 250 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बेरोगारों को भत्ता देने नई स्कीम की शुरुआत की जाएगी।
इस बजट में सीएम #BhupeshBaghel ने युवा, किसान, गरीब, महिलाएं तथा अन्य सभी वर्गों के लिए उपहारों का पिटारा खोला है। #Budget #Chhattisgarh https://t.co/mb3Wm7qVZN
— Navjivan (@navjivanindia) March 6, 2023
चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी की किये गए इस दावे को पूरा करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे पर विपक्षी भाजपा सरकार को घेरा है। इसके अलावा चुनावी साल में कांग्रेस सरकार ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और कर्मचारियों को साथ लेने की कोशिश की है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत निराश्रित, बुजुर्गों, विकलांगों, विधवाओं और परित्यक्त महिलाओं के लिए 500 रुपये की बढ़ोतरी की भी घोषणा की है।
इस वर्ष के बजट में कन्या विवाह योजना के लिए 38 करोड़ रुपये की राशि भी निर्धारित की गई है। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय 6500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 महीने करने का ऐलान करने की बात की है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए मानदेय 3,250 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपयेकिये जाने की बात कही गई है।