अमेरिका एक बार फिर से यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है। युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए बाइडन प्रशासन ने 400 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद का एलान किया गया है।
इस सैन्य सहायता के लिए अमरीका टैंक और बख्तरबंद वाहनों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने वाले जरूरी अस्थायी पुलों के अलावा गोला-बारूद भी यूक्रेन को मुहैया कराएगा।
इससे पहले 20 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कीव पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया था। यूक्रेन पहुंचकर उन्होंने वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी।
Ukraine Crisis: अमेरिका ने यूक्रेन के लिए किया 400 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद का एलान; ब्लिंकन ने रूस को घेरा#UkraineRussiaWar️ #Ukraine️ #Russia https://t.co/ji5tlOHz10
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 4, 2023
रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी 2022 को हमला किया था। हमले के एक वर्ष में ऐसा पहली बार हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन पहुंचे। इस मुलाक़ात में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि यह बातचीत हमें जीत के और करीब लाएगी।
बाइडन के दौरे के अलावा भी अमरीका समय समय पर यूक्रेन की सहायता करता रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को और भी ज्यादा नए हथियार मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया है। पूर्व में उन्होंने यूक्रेन की रक्षा के लिए एयर सर्विलांस रडार देने की भी बात कही थी।