न्यूयॉर्क: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पाकिस्तान की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म जॉयलैंड की फैन हो गई हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपने सभी प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों को सायेम सादिक की फिल्म जॉयलैंड देखने की सलाह दी है।
जॉयलैंड के वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने इस तरह की अनूठी कहानी पेश करने के लिए जॉयलैंड की टीम की सराहना की और लिखा कि यह एक मस्ट वॉच फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक युवा डांसर और एक ट्रांस जेंडर के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में गिरफ्तार हो जाते हैं जबकि लड़का पहले से ही शादीशुदा है।
बताते चलें कि जॉयलैंड को अकादमी द्वारा अपनी अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था, लेकिन फिल्म पुरस्कार जीतने में विफल रही, जबकि विवादास्पद फिल्म को पाकिस्तान में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।
Priyanka Chopra ने जमकर बांधे पाकिस्तानी फिल्म 'Joyland' की तारीफों के पुल, Oscar की रेस में है शामिलhttps://t.co/UaNzsdA82O
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) January 18, 2023
गौरतलब है कि नवंबर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस फिल्म पर लगे प्रतिबंध पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया था, जिसने फिल्म को मंजूरी दे दी और इसे रिलीज करने की इजाजत दे दी।
सायेम सादिक द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में ट्रांसजेंडर अलीना खान और अली जेनेजो मुख्य भूमिकाओं में हैं।