सऊदी अरब ने हज पर आने वालों के लिए कोरोना वायरस के बचाव के टीके को अनिवार्य कर दिया है।
रियाद से हज और उमराह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक हज करने की इच्छा रखने वालों को कोरोना वायरस के बचाव का टीकाकरण का पूरा कोर्स कराना होगा। जिन लोगों को कोरोना वायरस का टीका नहीं लगाया गया है उन्हें हज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
https://twitter.com/BiharManthan/status/1613680893817933824
बयान में आगे कहा गया है कि हज के लिए आने से पहले तीर्थयात्रियों को फ्लू (इन्फ्लूएंजा) का टीका भी लगवा लेना चाहिए। सऊदी अरब ने इस साल के हज के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या पर प्रतिबंध हटा लिया है।
कोरोना महामारी के फैलने के बाद से इस बीमारी के बचाव के चलते तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई थी।