जापानी नागरिक ने भेड़ की तरह दिखने के लिए 3 लाख येन खर्च कर डाले। इसके लिए उसने एक पोशाक कंपनी को भेड़ियों की पोशाक बनाने का आर्डर दिया।
कॉस्ट्यूम बनवाने की वजह बताते हुए जापानी शख्स ने कहा कि मुझे बचपन से ही जानवरों से प्यार है और मैंने उनकी तरह रियल कॉस्ट्यूम्स बनवाया है।
इस ग्राहक को बचपन से जानवरों से बेहद प्यार था और टेलीविजन पर भी वह जानवरों को ही देखना पसंद करता था। इस तरह की ड्रेसिंग इस जापानी का सपना था और इसके लिए उसने लगभग 3 लाख येन जो भारतीय मुद्रा में 18.85 लाख रुपयेरुए होते हैं, खर्च कर डाले।
पोशाक तैयार करवाने के दौरान इस शख्स को कंपनी के स्टूडियो के कई चक्कर लगाने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कॉस्ट्यूम तैयार करने के लिए हमने भेड़ियों की कई असली तस्वीरें भी देखीं और संक्षिप्त बातचीत की।
कंपनी को ग्राहक की डिमांड के मुताबिक कॉस्ट्यूम तैयार करने में 50 दिन लगे, लेकिन जब कॉस्ट्यूम आया तो आदमी उसे पहनकर बहुत खुश हुआ।