चीन ने कोरोनावायरस के दैनिक मामलों और मौतों की रिपोर्ट नहीं करने का फैसला किया है। बीजिंग की समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन में कोरोना मामलों और मौतों के आधिकारिक और अन्य स्रोतों के बीच अंतर था।
भारतीय परिस्थितियों पर नज़र रखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि अगर देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते हैं, तो ऐसे में खुद को पूरी तरह से तैयार रहने को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल आयोजित करे। इस विषय पर मंगलवार को आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल में बेड की उपलब्धता, मानव संसाधन, रसद और मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति पर खास फोकस रहेगा।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि वह आज से महामारी के बारे में रोजाना जानकारी प्रकाशित नहीं करेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) कोरोना महामारी से जुड़ी जानकारियां प्रकाशित करेगा।
कहीं दुनिया न जान ले सच! चीन ने कोरोना के दैनिक मामलों की रिपोर्ट जारी करने पर लगाई रोक – https://t.co/q8YIkVNIGJ pic.twitter.com/jipv2ojPCL
— Divya Himachal (@DivyaHimachal) December 25, 2022
आयोग के अनुसार सीडीसी शोध उद्देश्यों के लिए कोरोना संबंधी जानकारी प्रकाशित करेगा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कोरोना से जुड़ी सीडीसी की जानकारी के प्रकाशन का समय नहीं बताया गया। सीडीसी आमतौर पर कोरोना वायरस पर मासिक परामर्श जारी करती है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीन में कोरोना पाबंदियों में ढील के बाद हाल के दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। ऐसे में बचाव के लिए भारत के राज्यों ने जनता से कोविड उचित व्यवहार का पालन करने के लिए कहा है। नए साल को ध्यान में रखते हुए कई राज्य कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर सकते हैं।