दुनिया के महानतम फुटबॉलर पेले के निधन की ख़बरें आखिरकार अफवाह साबित हुईं और ताज़ा खबर के मुताबिक़ ब्राजील के फुटबॉलर की हालत में सुधार हुआ है।
एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक दुनिया के महानतम फुटबॉलर माने जाने वाले पेले के मरने की अफवाह इन दिनों काफी सरगर्म रही। इस सम्बन्ध में 82 बरस के फुटबॉलर ने अस्पताल से एक वीडियो बयान जारी किया।
ब्राजील के साओ पाउलो स्थित अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में इलाज करा रहे फुटबॉल के बादशाह कहे जाने वाले पेले के सोशल मीडिया अकाउंट से संदेश में कहा गया है कि कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में अपने देश ब्राजील को देखने के साथ-साथ संदेश समर्थन का उन्हें ऊर्जा दे रहा है।
Rumors in social media about death of Pele is not confirmed, close sources to Pele says he is Safe and Alive, rumors forwarding on Social Media is totally fake.#Football #Pele #socialmedia pic.twitter.com/dg3teVagU6
— Khoshhal Taib (@KoshTaib) December 3, 2022
पेले ने कहा, “मैं सभी को शांत और सकारात्मक रखना चाहता हूं, मैं मजबूत हूं।”
पेले केबारे में ये अफवाहें उनके इलाज के दौरान फ़ैल गई जिसके मुताबिक़ उनकी कीमोथेरेपी के लाइलाज होने की बात कही गई थी। लेकिन पेले के प्रशंसकों को यह जानकर राहत मिली कि उनकी स्थिति में सुधार हुआ है।
दूसरी ओर अस्पताल के जारी बयान में कहा गया है कि उनका अभी इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। गौरतलब है कि तीन विश्व कप जीतने का गौरव हासिल करने वाले दिग्गज फुटबॉलर ने 1977 में खेल छोड़ दिया था, जबकि 2021 में कोलोन कैंसर से पीड़ित होने के बाद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।