संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ कोविड महामारी के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। ताजा साप्ताहिक मूल्यांकन से पता चलता है कि पिछले सप्ताह दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 53 लाख मामले दर्ज किये गए जबकि संक्रमण से 14,000 लोगों की मौत हुई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र को छोड़कर दुनिया के सभी क्षेत्रों में कोरोना के नये मामलों में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच अफ्रीका में कोविड से होने वाली मौतों में 183 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है जबकि यूरोप में 33 फीसदी तथा अमेरिका में 15 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।
इन गिरते आंकड़ों के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सतर्क रहने की बात कही है। संगठन ने चेतावनी दी है कि कोविड के मामले पूरी तरह से सामने नहीं आ रहे हैं क्योंकि कई देशों ने अपनी जांच में कमी कर दी है और ‘प्रोटोकॉल’ का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे वास्तविक संख्या पता नहीं चल पा रही है।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक़ पूरी दुनिया में इस वक्त संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन बीए.5 वेरिएंट के आ रहे हैं। दुनिया भर में इस संक्रमण के करीब 70 फीसदी मामले इसी वेरिएंट के हैं।
एफडीए ने टीका निर्माताओं को आदेश दिया था कि वे अपने टीकों में बदलाव करके उन्हें बीए.4 और बीए.5 से लड़ने योग्य बनाएं। दूसरी ओर ब्रिटेन में नियामकों ने मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के नये संस्करण को मंजूरी दे दी जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप बीए.1 से बचाव करने में सक्षम है।