बर्घिंगम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अब तक 26 पदक हासिल कर चुका है। भारत की झोली में आने वाले इन पदकों में नौ स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य पदक हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन पहलवान बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ इस संख्या को 26 तक पहुँचाया।
साक्षी, बजरंग और दीपक का कॉमनवेल्थ गेम्स में धमाल, तीनों ने जीते गोल्ड https://t.co/3e44CxLLOk
— BBC News Hindi (@BBCHindi) August 6, 2022
दिव्या काकरन और मोहित ग्रेवाल ने कांस्य जबकि अंशु मलिक ने रजत पदक जीता। पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में भाविना ने भी जगह बनाकर एक और पदक पक्का कर लिया है।