अमेरिका की 25 साल की तैराक कैटी लेडेकी ने विश्व चैंपियनशिप में अपने पदकों की संख्या 21 तक पहुंचा दी है। दुनिया की किसी भी महिला तैराक के मुकाबले अब उनके पास दो पदक ज्यादा हैं।
25 वर्षीय अमरीकी तैराक कैटी लेडेकी ने विश्व चैंपियनशिप में अब तक 21 पदक जूता लिए हैं। कैटी लेडेकी के पास इस समय दुनिया की किसी भी महिला तैराक के मुकाबले सबसे ज़्यादा पदक हैं। उनके अर्जित इन 21 पदकों में 18 स्वर्ण हैं।
Swimming Competition : अमेरिकन तैराक केटी लेडेकी ने विश्व तैराकी चैंपियनशिप में 1500 मीटर मुकाबला जीतकर महिला फ्रीस्टाइल का खिताब हासिल किया।#Swimming #Competition @katieledecky @TriumphAquatics @fina1908 #NewsUpdate pic.twitter.com/ejSuH7Yl7g
— India News Sports (@indianewssports) June 22, 2022
कैटी लेडेकी ने अपना 18वां स्वर्ण महिलाओं की 4 गुणा 200 फ्रीस्टाइल रिले में जीता है। इससे पहले उन्होंने 1500 मीटर फ्री स्टाइल और 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्णिम सफलताएं हासिल की थी।
लेडेकी के बाद दुसरे नंबर पर उनके ही देश की नटाली कफलिन का नाम आता है। विश्व चैंपियनशिप में नटाली ने सर्वाधिक 19 पदक जीते हैं। इसमें सात स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।