टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी वाले तो कई कारणों से मशहूर हैं मगर आज उनके चर्चा में होने की वजह उनकी सालगिरह है। अपनी फिटनेस और सुंदरता से फैंस को लुभाने वाली श्वेता आज 41 साल की हो गई हैं।
हाल ही में श्वेता ने अपना बेहद स्टाइलिश फोटोशूट कराया है। इस शूट में श्वेता गज़ब सेक्सी अंदाज में दिखाई दीं। हालांकि मज़े की बात ये है कि उनकी बेटी पलक तिवारी भी उनकी हमउम्र और हमशक़्ल हैं।
Yellow mellow! 😍☀️@shwetatiwarione #shwetatiwari #tvstars #etimestv pic.twitter.com/wsXD84YKJv
— ETimes TV (@ETimesTV) May 3, 2022
हालांकि श्वेता पलक को लॉन्च करने के मूड में हैं मगर अभी उनकी मार्किट वैल्यू भी बरकरार है। उनकी फोटोज देखने के बाद आज भी फैंस उन्हें हुस्न की परी का खिताब देते हैं।