खतरों के खिलाड़ी 12 का इन्तिज़ार पूरा होने वाला है। मेकर्स शो के कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल करने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रोहित शेट्टी के इस शो में मुनव्वर फारूकी कंटेस्टेंट्स के रूप में नजर आने वाले हैं।
वैसे इन दिनों मुनव्वर कंगना रनौत के ओटीटी शो लॉक अप में फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी के शो के लिए मुनव्वर फारूकी का नाम फाइनल हो चुका है। इसी के साथ चेतना पांडे का नाम भी सामने आया है। चेतना रिएलिटी शो की क्वीन मानी जाती है और स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो से उनका नाम जुड़ा है।
खतरों के खिलाड़ी के एपिसों नंबर 12 के लिए मेकर्स ने इस बार साउथ अफ्रीका का चुनाव किया है। शूटिंग इस साल मई के अंत में शुरू हो जाएगी और सभी कंटेस्टेंट्स लगभग एक महीने के लिए साउथ अफ्रीका में ही रहेंगे।