पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही रविवार सुबह स्थगित कर दी गई। प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव में अपनी सत्ता बचाने में विफल रहे। नए प्रधानमंत्री की तलाश के लिए सदन की अगली बैठक 11 अप्रैल को होगी। साथ ही आज तक किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।
नेशनल असेंबली के सत्र की अध्यक्षता कर रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अयाज सादिक के मुताबिक़ नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नामांकन पत्र रविवार दोपहर दो बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। इस पत्रों की जांच दोपहर तीन बजे तक होगी।
पाकिस्तान नेशनल असेंबली के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिली जानकारी के मुताबिक़ सदन की बैठक दोपहर दो बजे होगी। निचले सदन ने ट्वीट किया, ”नेशनल असेंबली की बैठक सोमवार 11 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे के बजाय दोपहर दो बजे शुरू होगी।” हालांकि इससे पहले अयाज सादिक ने सोमवार सुबह 11 बजे एक बार फिर नेशनल असेंबली की बैठक बुलाने की घोषणा की थी। इन्होने जानकारी दी कि इस दौरान नए प्रधानमंत्री का चयन किया जाएगा।
पाकिस्तान में गिरी इमरान ख़ान सरकार, सोमवार को चुना जाएगा अगला पीएम https://t.co/QdlZTZ0Vkd
— BBC News Hindi (@BBCHindi) April 10, 2022
इससे पूर्व नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने सत्र की अध्यक्षता करने के लिए अयाज़ सादिक को नामित किया था। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता कैसर ने सदन की कार्यवाही चलाने में असमर्थ होने का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। सादिक ने तत्काल मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान समाजवादी, उदारवादी और कट्टर धार्मिक दलों के संयुक्त विपक्ष को 174 सदस्यों का समर्थन मिला था। ये समर्थन प्रधानमंत्री को सत्ता से बाहर करने के लिए जरूरी संख्याबल यानी 172 से अधिक रहा। इससे पहले पाकिस्तान में इमरान से पहले किसी भी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से बेदखल नहीं किया गया है।