महिंद्रा की SUVs के ग्राहकों के लिए ख़ासखबर है। कंपनी जल्द ही अपनी सुपरहिट कॉम्पैक्ट SUV XUV300 का फेसलिफ्ट लाने की तयारी में है। कंपनी ने फरवरी 2019 में XUV300 को लॉन्च किया था। हाल में टेस्टिंग के दौरान एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को रोड पर देखा गया था। दवा किया जा रहा है कि एसयूवी का नया वर्जन मौजूदा वेरिएंट से ज्यादा पावरफुल और स्टायलिश होगा।
अपडेटेड वर्जन में एसयूवी के लुक्स के साथ इसके इंजन और इंटीरियर में भी बदलाव किये गए हैं। नए वर्जन वाली XUV300 में कंपनी पहले से ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर का mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑफर करने वाली है। यह इंजन 130PS की पावर और 239Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
दिलों पर राज करने आ रही नई Mahindra XUV300, मिलेगा पावरफुल इंजन और प्रीमियम इंटीरियर https://t.co/DXLoL7Nfas
— News 4 Social – Talk About Latest Trend (@newsforsocial) March 24, 2022
ऐसा विचार है कि कंपनी अपने 1.5 लीटर वाले डीजल इंजन को भी कंटिन्यू रखेगी। मौजूदा वर्जन का ज़िक्र करें तो महिंद्रा XUV300 में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110PS की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 117PS की पावर और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6 स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया जा सकता है।