मध्य प्रदेश के एक छात्र ने एमबीबीएस के एग्जाम में पास होने के लिए हैरतअंगेज़ कारनामा कर डाला। इंदौर के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस परीक्षा पास करने के लिए छात्र ने अपने कान की सर्जरी करवाकर माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस फिट करवा ली। उसको सपोर्ट करने के लिए उसके दोस्त ने भी अपने बनियान में ब्लूटूथ लगाया था।
इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा शुरू होने के तकरीबन एक घंटे बाद जब कॉलेज में जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की गोपनीय टीम ने छापा मारा तो एक छात्र के पास मोबाइल बरामद हुआ। उस छात्र से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने कान की सर्जरी करवाकर उसके अंदर ब्लूटूथ फिट करवा लिया है ताकि किसी को ब्लूटूथ दिखाई न दे और वो सहूलियत से नक़ल कर सके।
अपनी भर्ती के 11 साल बाद भी जब छात्र बार-बार असफल रहा और ये उसके पास आखिरी मौका था तो उसने ये तरीका अपनाया। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। डिवाइस को एक इंटरनल परीक्षा समिति को भेज दिया गया है, जो आगे की कार्रवाई तय करेगी।