मुंबई: 6 फरवरी को भारत अपना ऐतिहासिक मैच खेलेगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला कल से शुरू होने जा रही है। इसी के अन्तर्गत पहला मैच मोटेरा स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच इसलिए भी खास और ऐतिहासिक है क्यूंकि इस दिन भारतीय क्रिकेट टीम अपना 1000वां एकदिवसीय मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार 1974 में वन-डे फॉर्मेट में मैच खेलने की शुरुआत की थी। मैचों की संख्या के मामले में भारत का निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जो अभी तक 958 वन-डे मैच खेल चुकी हैं।
कोविड प्रतिबंधों के बीच अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम पर किसी भी दर्शक को मैच देखने के लिए स्टेडियम के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।गौरतलब हो मोटेरा का नरेंद्र मोदी स्टेडियम वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें कुल 1,30,000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
भारत ने अभी तक खेले गए 999 वनडे मैचों में से 518 मैच जीते हैं। 500 से अधिक वनडे मैच जीतने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया केवल दो ही टीमें हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने अबतक 431 मैच गंवाए हैं, जबकि नौ मैचों में 54.54% की जीत प्रतिशत के साथ बराबरी की है।