भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ। इस समय सेंसेक्स 59,400 अंक के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 70 अंक तक मजबूत होकर 17,700 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कम घातकहोने को इस मज़बूती का कारण माना जा रहा है। साथ ही 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने की वजह से भी शेयर बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है।
बीएसई इंडेक्स पर बढ़त वाले शेयर में एनटीपीसी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। इसके अलावा पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा के स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। मारुति, रिलांयस, आईटीसी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व और कोटक बैंक के शेयर में भी तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में एचसीएल, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, अल्ट्राटेक, इन्फोसिस और विप्रो शामिल हैं।