नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पार्टी अध्यक्ष पद की जीत हासिल कर ली है। देउबा ने आम सम्मेलन के दौरान नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जीता है। सोमवार को हुए मतदान में कुल 4,743 योग्य मतदाताओं में से 4,679 वैध वोट डाले गए थे इनमें प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष देउबा तथा शेखर कोइराला को क्रमश: 2,258 और 1,702 मत मिले थे जबकि 76 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया था।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा समेत पांच उम्मीदवारों में से किसी को भी कुल मतों का 50 फीसद से अधिक नहीं मिल पाने के कारण नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए मंगलवार को दूसरी बार मतदान में हिस्सा लिया था।
Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba wins the election of the president of the Nepali Congress during the party's ongoing General Convention. pic.twitter.com/ni4Mwb4cWs
— ANI (@ANI) December 14, 2021
गौरतलब है कि सोमवार के दिन देउबा पार्टी के चुनाव में पहले नंबर पर आए लेकिन वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं जीत पाए क्योंकि उन्हें पार्टी के 14वें आम अधिवेशन के दौरान डाले गए कुल मतों के 50 फीसद से अधिक मत नहीं मिल सके। पार्टी के नियमों के मुताबिक पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक मत प्राप्त करने होते हैं।