टोक्यो, 19 अक्टूबर : जापान के रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने कहा है कि उत्तर कोरिया का लगातार मिसाइल प्रक्षेपण करना जापान समेत अंतरर्राष्ट्रीय समुदाय के लिये गंभीर खतरा है।
North Korea launched at least one ballistic missile on Tuesday morning, according to reports from South Korea and Japanhttps://t.co/JUIHnQQO5U
— dpa news agency (@dpa_intl) October 19, 2021
एनएचके टीवी चैनल की तरफ से प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में श्री किशी ने कहा, ”मई 2019 से उत्तर कोरिया अक्सर मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। उत्तर कोरिया का इस तरह से लगातार मिसाइलों का परीक्षण करना जापान सहित पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर खतरा है।”