नयी दिल्ली, 08 अक्टूबर : भारतीय पुरुष ट्रेप टीम को यहां लीमा में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व चैंपियनशिप में बुधवार को स्वर्ण पदक मैच में इटली से 4-6 से हारने के बाद रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में भारत का यह 20वां पदक है।
बख्तियारुद्दीन मालेक, शार्दुल विहान और विवान कपूर की की ट्रेप टीम ने 525 में से 473 के संयुक्त स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में सात टीमों में दूसरे स्थान पर रहते हुए मैच के लिए क्वालीफाई किया था। इटली पूरी प्रतियोगिता में मजबूत दिखा। उसने 486 के बड़े स्कोर के साथ शीर्ष पर रहते हुए क्वालीफाई किया।
जूनियर महिला ट्रैप टीम हालांकि पदक से चूक गई। कीर्ति गुप्ता, आद्या त्रिपाठी और दिव्या सिंह की टीम को कांस्य पदक मैच में जर्मनी ने 2-6 से हराया।
भारत के लिए ओवरऑल बुधवार का दिन लाभदायक रहा। महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता, जबकि दक्षिणपूर्वी निशानेबाज आदर्श सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता।