नयी दिल्ली 08 अगस्त : दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के महासचिव एसाला रुवान वीराकून एक सप्ताह की भारत यात्रा पर हैं और वह इस दौरान कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने एवं क्षेत्रीय सहयोग के मामलों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
रविवार को यहां पहुंचे श्री वीराकून ने भारत में श्रीलंका के पूर्व उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है। वह सोमवार को विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) रीवा गांगुली दास से मुलाकात करेंगे।
वह शुक्रवार को दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगे।
श्री वीराकून अपनी पत्नी कृष्णा वीराकून के साथ यहां आ रहे हैं, जिनका जन्म नयी दिल्ली में हुआ था और उन्होंने भारत की राजधानी में पढ़ाई की है। उनके पिता बर्नार्ड तिलकरत्न 1982 से 1989 तक भारत में श्रीलंका के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले दूत थे।
सार्क की पिछले कुछ वर्षाें के दौरान गतिविधि कम है लेकिन पिछले साल मार्च में, सार्क नेताओं के एक वीडियो सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाव दिया था कि क्षेत्रीय ब्लॉक कोरोना संकट पर सहयोग करें।