नयी दिल्ली 23 जुलाई : कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदल तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों के हँगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल पूरा नहीं हो सका और कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सुबह सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें शांत कराते हुये आज से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनायें दीं। इसके बाद उन्होंने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की। इस बीच विपक्षी सदस्य अपने हाथों में तख्तियाँ लिये नारेबाजी करते हुये आसन के समीप आ गये। वे कथित जासूसी के आरोपों, किसानों के मुद्दों तथा अन्य विषयों पर सरकार से जवाब माँग रहे थे और “डाउन, डाउन” के नारे लगा रहे थे।
अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुये कहा कि वे मास्क लगायें और अपनी सीटों पर जायें। शोर-शराबे के बीच ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीय ने अपने मंत्रालयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिये। श्री मांडवीय अभी कोविड-टीके से जुड़े प्रश्न का उत्तर दे ही रहे थे जब विपक्ष की नारेबाजी तेज हो गई।
श्री बिरला ने एक बार फिर हँगामा कर रहे सदस्यों से शांति बनाने की अपील की, लेकिन जब उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ तो सुबह 11.16 बजे उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।