वाशिंगटन 15 जुलाई : अमेरिकी वायुसेना के बी-52 बमवर्षकों के एक समूह को अमेरिकी सहयोगियों के प्रति एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तैनात किया गया है। स्ट्रेटेजिक कमांड ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक अमेरिकी वायुसेना के बी-52 स्ट्रैटोफोर्टेस, एयरमैन और मिनोट एयर फोर्स बेस का समूह प्रशांत वायु सेना के बॉम्बर टास्क फोर्स(बीटीएफ) के समर्थन में हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में तैनात हैं। बीटीएफ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोगियों और भागीदारों के लिए अमेरिका की निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति से चिंतित है और वहां अपनी उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। जून में यह रिपोर्टें आयी थी कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन प्रशांत क्षेत्र में एक स्थायी नौसैनिक टास्क फोर्स की तैनाती पर विचार कर रहा है।