मुंबई 07 अप्रैल : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने के निर्णय से शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 76 अंकों की बढ़त के लेकर 49,277.09 अंक पर खुला और बाद में 49,826.21 अंक के उच्चतम स्तर पर भी चढ़ा। अभी सेंसेक्स 499.43 अंकों की उछाल लेकर 49,700.82 अंक पर कारोबार कर रहा है।
Sensex opens 130 points up, currently trading at 49,331; Nifty jumps 64 points currently at 14,747. pic.twitter.com/JIwq92So3Z
— PB-SHABD (@PBSHABD) April 7, 2021
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 33 अंकों की वृद्धि लेकर 14,716.45 अंक पर खुला और खुलते ही यह 14,867.55 अंक के उच्चतम स्तर पर भी गया। हालांकि यह इस दौरान 14,649.85 अंक तक गिरा। अभी यह 145.95 अंक अर्थात 0.99 फ़ीसदी मजबूत हो कर 14,829.45 पर कारोबार कर रहा है।