मुंबई 22 फरवरी : वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी, एनर्जी ,धातु, टेक रियलिटी ,ऑटो आदि समूहों में हुई भारी मुनाफा वसूली से सेंसेक्स सोमवार को 1145 अंक लुढ़ककर 50 हजार अंक से नीचे 49744 अंक पर आ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 306 अंक फिसल कर 14642.25 अंक पर आ गया।
बीएसई का सेंसेक्स 1145.44 अंक फिसलकर 49744.32 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 339.50 अंक गिरकर 14642.25 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव कम देखा गया। बीएसपी का मिडकैप 1.34 प्रतिशत उतरकर 19766.23 अंक पर और स्मॉल कैप 1.01 फीसदी गिरकर 19661.89 अंक पर रहा।