लखनऊ 09 फरवरी : उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 22 फरवरी को पेश किया जायेगा ।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2021 -22 का बजट पेश करेंगे जो पूरी तरह से पेपरलेस और डिजिटल होगा । पिछले वित्तीय वर्ष का बजट करीब पांच लाख करोड़ का था इसलिये उम्मीद की जा रही है कि इस साल यह राशि ज्यादा होगी ।
बजट अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ज्यादा लोकलुभावन होने की आशा है जिसमें महिलाओं,किसानों तथा युवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है । संभावना है कि राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये किसी बड़ी योजना की घोषणा कर सकती है ।
सरकार विधायकों की निधि भी बहाल कर सकती है जिसे कोरोना काल में रोक दिया गया था । पिछले बजट में विधायक निधि को दो करोड़ से बढ़ा कर तीन करोड़ किया गया था ।