इंदौर, 10 जनवरी : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के एक रहवासी में कोरोना की नई स्ट्रेन पाई गई थी, जिसे अब जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर स्वस्थ करार दिया गया है।
नए स्वरूप ;स्ट्रेनद्ध के 14.15 दिन बाद उनकी की गई दो जांच की रिपोर्ट में वे असंक्रमित ;नेगेटिवद्ध पाए गए हैं। लिहाजा युनाइटेड किंगडम ;यूकेद्ध से लौटे इस रोगी को स्वस्थ करार दिया गया हैं।
कोरोना के नियंत्रक नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकर ने बताया कि 24 दिसम्बर से चिकित्सकीय निगरानी में रह रहे इस राउ निवासी रोगी की दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 6 दिसम्बर को यूके से इंदौर लौटे इस गैर लक्षण वाले 39 वर्षीय वर्षीय संक्रमित में बीती 7 जनवरी को कोरोना की नई स्ट्रेन पाई गई थी। हालांकि नई स्ट्रेन जांच के लिए इस संक्रमित का सेम्पल 29 दिसम्बर को दिल्ली भेजा गया था। दिल्ली से जांच रिपोर्ट मिल पाती, इसके पहले ही इसी रोगी का 29 दिसम्बर को लिया गया दूसरा सेम्पल भी नेगेटिव आया था।
डॉ मालाकार ने बताया कि आईसीएमआर यानी भारतीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान से मिले निर्देशों के अनुसार इस संक्रमित को निगरानी में रखे जाने के 14 वें दिन और 15 वें दिन सेम्पल लिए गए। दोनों ही सेम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इससे पहले भी इसके करीबी संपर्क में रहे तीन परिवारजनों की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी।
इससे पहले 23 दिसंबर को केन्द्र सरकार द्वारा नई कोरोना स्ट्रेन के मद्देनजर अलर्ट जारी करने पर निगरानी प्रारम्भ की गई थी। इस दौरान इंदौर के स्वस्थ महकमें ने 90 से ज्यादा संदेहियों के सेम्पल लिए थे, जिनमें से यूके से लौटे दो यात्री संक्रमित पाए गए थे। तब से ही यहां अस्पताल में उपचारत एक कोरोना के सामान्य रोगी का इलाज जारी हैं, जबकि नई स्ट्रेन वाले रोगी को स्वस्थ करार दे दिया गया हैं।