राजकोट 17 दिसंबर : गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी इलाके में पिछले दो दिन में दो नकली डॉक्टर गिरफ्तार किये गए हैं। पुलिस ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जसदण के राणींगपर गांव में सोमनाथ क्लिनिक पर छापा मारा गया।
छापे के दौरान बिना डिग्री के प्रैक्टिस कर रहे धनजी मा. सोराणी (25) को बुधवार की रात पकड़ लिया गया।
धनजी एलोपैथी दवाओं और इंजेक्शन से मरीजों का इलाज करता था। मौके से नकद रुपये सहित 15,830 रुपये की दवा तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। इसी प्रकार कुवाडवा क्षेत्र के चांचडिया गांव से भी एक नकली डॉक्टर को गिरफ्त में लिया गया था। पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।