ईरान का कहना है कि अमरीकी अधिकारी जल्द ही ईरानी राष्ट्र के सामने घुटने टेकने वाले हैं।इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने ईरान के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबंधों से अमरीकी अधिकारियों की ख़ुशी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह सरकार जो अपनी जनता और दूसरों पर घुटने से दबाकर दबाव डालती है, उसे आर्थिक आतंकवाद से ख़ुश होना चाहिए।
तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने ट्वीट किया कि वह सरकार जिसकी नीति अपनी जनता और दुनिया के कोने कोने में दूसरों पर घुटने दबाने की नीति है, उसे आर्थिक आतंकवाद और जनता पर दबाव से ख़ुश ही होना चाहिए।
सैयद अब्बास मूसवी ने ट्वीट किया कि लेकिन आप देखें कि यह ईरानियों की गर्दन नहीं बल्कि आपके घुटने हैं जो झुकें हैं, आप जल्द ही ईरानी राष्ट्र के सामने घुटने टेकने वाले हैं।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता का यह ट्वीट ईरानी मामलों के अमरीकी अधिकारी ब्राएन हुक के बयान की प्रतिक्रिया में आया है जिसमें उन्होंने अलअरबिया टीवी से बात करते हुए कहा था कि अमरीका, ईरान पर प्रतिबंधों से ख़ुश है और माइक पोम्पियो ने ईरान से वार्ता के लिए शर्तें रखी हैं। (AK)