जर्मनी के हनाउ में गोलीबारी की दो घटनाओं में 9 लोगों की हत्या के बाद दो संदिग्ध हमलावरों का भी शव बरामद हुआ है. गोलीबारी की घटना के दो घंटे बाद ही पुलिस को शव मिल गए थे.
घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है. हनाउ के हॉयमार्क्ट और कुर्ट शूमाखरप्लात्स के शीशाबार में गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं. ये दोनों जगहें एक दूसरे से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर हैं. पास के ही इलाके में गोलीबारी की तीसरी घटना भी हुई लेकिन पुलिस को अब तक उनके इन हमलों से जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
अधिकारियों ने पहले कहा था कि हमलों में पांच लोग घायल हुए हैं और इन हमलों की पृष्ठभूमि के बारे में पता नहीं चल सका है. संघीय अभियोजकों का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है क्योंकि उन्हें इसमें चरमपंथी मंशा होने के आसार नजर आए हैं. जर्मन अखबार बिल्ड का कहना है कि संदिग्धों ने धुर दक्षिणपंथी विचार एक लिखित इकरारनामे में जताए थे. पुलिस ने बिल्ड अखबार की खबर पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है. बिल्ड ने सूत्र का हवाला दिए बिना एक वीडियो की भी जानकारी दी है.
दो में से एक शीशा बार के मालिक कान लुका फ्रीसेना हमले के बारे में सुन कर घटनास्थल पर पहुंचे. उनका कहना है, “मैंने सुना कि मेरे पिता और मेरा छोटा भाई, जो इस बार को चलाते हैं वो इसकी चपेट में आए हैं. लेकिन फिर मैंने उन दोनों को देखा, वो दोनों बहुत डरे हुए थे और रोए जा रहे थे. सब कुछ बहुत परेशान करने वाला था.”
शीशा बार में आने वाले ग्राहक अलग अलग स्वाद वाली तंबाकू के कश का मजा सामूहिक हुक्के या फिर पानी वाली पाइप से लेते हैं. पश्चिमी देशों में आमतौर पर हुक्का बार के मालिक मध्यपूर्व या फिर दक्षिण एशियाई लोग होते हैं. इन जगहों पर हुक्का पीना एक पारंपरिक शौक रहा है. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें कुछ तुर्क मूल के हैं. तुर्की के राष्ट्रपति दफ्तर के प्रवक्ता इब्राहिम कालीन ने ट्वीटर पर एक बयान में कहा है, “हम जर्मन अधिकारियों से इस मामले पर जितना अधिक संभव हो रोशनी डालने की उम्मीद रखते हैं. नस्लवाद एक सामूहिक कैंसर है.”
पुलिस को दो संदिग्धों के शव मिले हैं जिन पर इस हमले को अंजाम देने का संदेह है. एक शव गाड़ी में जबकि दूसरा एक अपार्टमेंट से मिला. अभी यह तय नहीं हो सका है कि एक ही व्यक्ति ने सारे हमले किए या फिर दोनों ने मिल कर. पुलिस का कहना है, “इस बात के संकेत नहीं मिले हैं कि इसमें दूसरे संदिग्ध भी शामिल थे. जिन दो लोगों के शव मिले हैं उसमें एक के ही इस पूरे हमले को अंजाम देने के आसार हैं.” पुलिस पीड़ितों और हमलावर की पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है.