केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआरसी के मुद्दे को लेकर मुलाकात की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार दोपहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कहा कि बंगाल में एनआरसी की आवश्यकता नहीं है।
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, ममता बनर्जी गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कहा कि उन्होंने असम एनआरसी पर गृहमंत्री को चिट्ठी सौंपी है।
ममता बनर्जी ने कहा कि एनआरसी से लोग डरे हुए हैं। असम में 19 लाख लोगों को जिसमें कई हिंदी, बंगाली और असमी बोलेने वाले हैं। वो सभी इस देश के नागरिक हैं, लेकिन उन्हें एनआरसी से बाहर कर दिया गया है। एनआरसी की बंगाल में कोई जरूरत नहीं है।
WB CM Mamata Banerjee: I handed over a letter to him (HM Amit Shah), told him that of the 19 Lakh people left out of NRC, many are Hindi speaking, Bengali speaking & local Assamese. Many genuine voters have been left out. This should be looked into. I submitted an official letter pic.twitter.com/PiBPbZM02M
— ANI (@ANI) September 19, 2019
इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान ममता ने पीएम मोदी को बंगाल आने का न्योता भी दिया।
इस दौरान राजनीतिक अटकलों के बीच 15 महीने के अंतराल के बाद ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए राज्य में कुछ रुकी हुई परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने की अपील की है।