बिहार पुलिस इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत 19 हिंदू संगठनों की कुंडली खंगाल रही है। दरअसल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा द्वारा 28 मई को एक पत्र जारी कर इसकी मांग की गई थी। इस पत्र में संघ समेत 19 हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की पूरी जानकारी की मांग की गई है।
इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि अब तक सभी जिला पुलिस द्वारा इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है कि नहीं। फिर भी इस पत्र के सामने आने से राज्य की राजनीति गरमाने के आसार नजर आ रहे हैं। भाजपा की तरफ से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, स्पेशल ब्रांच की ओर से जारी इस पत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति, धर्म जागरण समन्वय समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हिंदू राष्ट्र सेना, राष्ट्रीय सेविका समिति, शिक्षा भारती, दुर्गा वाहिनी, स्वेदशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ, हिंदू महासभा, हिंदू युवा वाहिनी, हिंदू पुत्र संगठन के पदाधिकारियों का नाम, पता, दूरभाष संख्या और व्यवसाय के बारे में जानकारी मांगा गया है।