उत्तरी ईरान में भीषण बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खल की घटनाओं में उत्तरी प्रांतों को भारी नुक़सान पहुंचा है।
उत्तरी ईरान के माज़न्दरान प्रांत के स्थानीय प्रशासन ने प्रांत की नदियों में जल स्तर को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि हालिया दिनों में माज़न्दरान की नदियों में जलस्तर सामान्य स्तर से 10 गुना अधिक हो गया जिससे नदियों के किनारे स्थित ज़मीनों को भारी नुक़सान पहुंचा।
इसी तरह उत्तरी प्रांत गुलिस्तान में पिछले सोमवार से भीषण वर्षा और बर्फ़बारी जारी थी। प्रांत में 300 मिलीमीटर वर्षा और पहाड़ की चोटियों पर डेढ़ मीटर से ज़्यादा बर्फ़ रेकॉर्ड की गयी।
गुलिस्तान प्रांत के सीमावर्ती ज़िले आक़ क़ला के गवर्नर अमान्गुल्दी ज़मीर ने शुक्रवार को बताया कि राहत कर्मियों की बहुत को कोशिश के बावजूद, शहर के 70 फ़ीसद इलाक़े बाढ़ की चपेट में हैं।
आक़ क़ला के गवर्नर ने कहा कि इस ज़िले के कुछ गावों में हेलीकॉप्टर के ज़रिए मदद पहुंचायी जा रही है।
रिपोर्ट मिलने तक उत्तरी ईरान में तूफ़ानी बारिश जारी थी जिससे माली नुक़सान के साथ साथ गुलिस्तान प्रांत में 2 बच्चों की मौत हो गयी। ये बच्चे भारी वर्षा से दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर मर गए।