कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उनके हिम्मत के लिए बधाई दी है. राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी में केवल वही हं जिन्होंने सच बात कहने की हिम्मत दिखाई है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उनके ‘हिम्मत’ के लिए बधाई दी है. राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी में केवल वही हैं जिन्होंने सच बात कहने की हिम्मत दिखाई है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नितिन गडकरी अन्य मुद्दे जैसे राफेल और किसानों की स्थिति पर भी बोलेंगे.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया,” गडकरी जी बधाई, बीजेपी में आप एकमात्र नेता हैं जिनमें कुछ कहने का साहस है.कृपया राफेल, अनिल अंबानी, किसानों की दुर्दशा और संस्थानों को बर्बाद किए जाने को लेकर भी कुछ कहिए”
साथ ही राहुल गांधी ने उस खबर को भी शेयर किया जिसमें गडकरी का वह बयान छपा था जिसमें उन्होंने कहा था कि जो घर नहीं संभाल सकता उसके लिए देश को देखना आसान नहीं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह बात बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को कही थी