कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित ‘एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम’ कार्यक्रम में राम मंदिर को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे कि सियासत गर्म हो सकती है।
उन्होंने पूछा है कि राजा दशरथ के महल में 10,000 कमरे थे, उनमें से किस कमरे में भगवान राम पैदा हुए थे? क्या यह बात किसी को पता है।अय्यर ने कहा, ‘हम कहते हैं कि अगर आप चाहते हैं तो अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनाएं। मगर आप यह कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे। इसका क्या मतलब है। दशरथ एक बहुत बड़े महाराजा थे। कहा जाता है कि उनके महल में 10,000 कमरे थे, कौन जानता है कि कौनसा कमरा कहां था?
मणिशंकर अय्यर कुछ भी बोलते हैं । ये स्वीकार्य नही है । राम पर उनके बयान की जम कर निंदा होनी चाहिये । अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो ।
— ashutosh (@ashutosh83B) January 8, 2019
यह कहना कि हम सोचते हैं कि भगवान राम यहीं पैदा हुए थे इसलिए यहीं मंदिर बनाना है क्योंकि यहां एक मस्जिद है। पहले हम इसे तोड़ेंगे और इसकी जगह मंदिर बनाएंगे, क्या एक हिंदुस्तानी के लिए अल्लाह में भरोसा रखना गलत चीज है।’