दो अक्तूबर को जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या के परिणाम में सऊदी अरब के स्टाॅक मार्केट को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा है।
तुर्की के इस्तंबोल नगर में सऊदी अरब के कौंसलेट में सरकार विरोधी पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की बर्बरतापूर्ण तरीक़े और अमानवीय ढंग से की गई हत्या ने सऊदी अरब के स्टाॅक बाज़ार को अपनी लपेट में ले लिया और दो अक्तूबर से अब तक इस देश में किए जाने वाले पूंजी निवेश में 20 अरब डाॅलर की कमी आ गई है। अक्तूबर के महीने में ही सऊदी स्टाॅक मार्केट को लगभग 15.9 अरब डाॅलर का नुक़सान हो गया था जो अब बढ़ कर 20.1 अरब डाॅलर हो चुका है।
सऊदी अरब के स्टाॅक मार्केट ने नवम्बर महीने में घोषणा की थी कि उसके सूचकांक में दो प्रतिशत से अधिक की कमी हो गई है और इस प्रकार वह अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है।
सऊदी अरब में पूंजी निवेश करने वाले एक बैंक के अधिकारी ने बताया है कि रियाज़ की ओर से वर्तमान स्थिति को नियंत्रित करने और मुहम्मद बिन सलमान को ख़ाशुक़जी मामले में निर्दोष दर्शाने की हर संभव कोशिश के बावजूद, इस संबंध में अब भी चिंताएं बाक़ी हैं और सऊदी अरब में पूंजी निवेश करने वाले अनेक अहम निवेशक इस देश से मुंह मोड़ रहे हैं।