पेप्सीको की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर इंदिरा नूई 12 साल के अपने कार्यकाल के बाद अपने पद से हटेंगी. कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. न्यूयॉर्क की कंपनी पेप्सीको के प्रेसिडेंट रामोन लागुएर्टा इंदिरा नूई की जगह लेंगे. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 54 साल के रामोन लागुएर्टा को सर्वसम्मति से इंदिरा नूई की जगह कंपनी के नए सीईओ होंगे.
आईआईएम कोलकाता से पासआउट और येल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुकीं 62 साल की इंदिरा नूई को पेप्सिको को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का श्रेय जाता है. इंदिरा नूई पेप्सीको में 24 साल की लंबी पारी के बाद 3 अक्टूबर को अपना पद छोड़ेंगी जिनमें से 12 साल वह सीईओ रही हैं.
हालांकि, वह 2019 तक कंपनी की चेयरमैन बनी रहेंगी ताकि इससे जुड़ी प्रक्रिया आसानी से निपटाई जा सके. लागुएर्टा को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी जगह मिली है जो 3 अक्टूबर से प्रभावी होगा. अपने फैसले पर इंदिरा नूई ने कहा, पेप्सीको की अगुवाई करना मेरे जीवन के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात रही. मुझे इस बात पर गर्व है कि पिछले 12 साल में हमने न सिर्फ शेयरहोल्डर्स बल्कि सभी संबंधित पक्षों के हित में काम किया
नूई ने ट्वीट किया, आज मेरे जीवन का मिश्रित पलों वाला दिन है. पिछले 24 साल से पेप्सीको मेरे जीवन का हिस्सा थी और हमेशा रहेगी. हमने जो भी किया उसपर मुझे गर्व है और भविष्य के लिए रोमांचित हूं. मेरा मानना है कि पेप्सीको के सबसे अच्छे दिन आने बाकी हैं. रामोन लागुएर्टा पेप्सीको की मजबूत स्थिति और कामयाबी को बनाए रखने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं. वह एक मजबूत साझेदार और दोस्त रहे हैं और मुझे भरोसा है कि वह कंपनी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.