रियो डी जनीरो। ओलिंपिक खेलों के आयोजन के पहले दिन रियो में शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ है। रॉयटर्स ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया है कि धमाके की आवाज साइकलिंग मेन्स ट्रैक के पास सुनी गई है। बताया जा रहा है कि साइकलिंग ट्रैक की फिनिश लाइन के पास से जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई है। हालांकि इसके चलके किसी तरह की भगदड़ मचने या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि धमाके के वक्त साइकलिंग ट्रैक के पास कोई इवेंट नहीं चल रहा था।
इस धमाके के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पूरे इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा है। बम निरोधक दस्ता घटनास्थल की जांच जुटा है। विस्फोट की वजह के बारे में अब तक कुछ जानकारी नहीं मिली है। पिछले ही दिनों बम निरोधक दस्ते ने रियो में कुछ लावारिस बैग बरामद किए गए थे, जिनमें कम क्षमता वाली विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एक गोली अचानक स्पोर्ट्स मीडिया सेंटर की छत के ऊपर से आकर गिरी थी। कहा जा रहा है कि यह गोली पत्रकारों से कुछ दूरी पर ही आकर गिरी, लेकिन किसी को नुकसान हीं हुआ है। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फायरिंग रेंज में गलती से चली गोली भी इसकी वजह हो सकती है।